उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल की सैर को आए राजस्थान के पर्यटक हेलीकॉप्टर से लौटाए
दयारा बुग्याल की सैर के लिए आए जोधपुर राजस्थान के छह सदस्यीय पर्यटक दल को हेलीकॉप्टर से वापस भेजा गया। सीएचसी के चिकित्सक ने हेलीपैड पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।
 

पांच दिन पहले जोधपुर राजस्थान से छह पर्यटक दयारा बुग्याल की सैर के लिए उत्तरकाशी पहुंचा था। दयारा से लौटने के बाद रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते यह पर्यटक उत्तरकाशी में ही फंस गए। इस बीच उन्होंने हेली सेवा की मांग की।


पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा गया



रविवार को चिन्यालीसौड़ स्थित हवाई अड्डे से इन पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा गया। इससे पूर्व सीएचसी चिन्यालीसौड़ के डा. प्रवेश रांगड़ ने इन पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें यह पूरी तरह स्वस्थ पाए गए।

पालिका के ईओ एचएस रौतेला एवं सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान ने बताया कि नगर क्षेत्र में दस मशीनों से कीटनाशकों का छिड़काव कराया जा रहा है।