देहरादून शहर में हुए लॉकडाउन के बाद लोगों को राशन की चिंता सता रही है। लॉकडाउन के आदेश आने के बाद रविवार की देर शाम डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जिलेभर में उन दुकानों की सूची जारी की है, जिनसे राशन मिल सकेगा।
इन दुकानों के लिए अलग-अलग थानों से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इन सभी जगहों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। आप फोन करके यहां से अपनी जरूरत का सामान मंगा सकते हैं।
पटेलनगर पूर्वी, मातावाला बाग, टपरी फैक्ट्री, महंत इंदिरेश, जीआईसी पटेलनगर, पटेलनगर पश्चिम, गुरु रोड, संजय कालोनी, गांधी ग्राम, न्यू पटेलनगर, पटेलनगर बाजार - सुविधा स्टोर, सहारनपुर रोड, 09410555501, शॉप एंड शॉप पटेलनगर 9568979555, निहारिका जनरल स्टोर 9758971210, विशाखा स्टोर इंद्रापुरम 9557926698्र अंसारी प्रोविजन स्टोर न्यू पटेलनगर 8449193850, रावत जनरल स्टोर 9411575754, गुप्ता प्रोविजन सटोर 9927781550, सतीश जनरल स्टोर नई बस्ती 9997207116, विशाल मेगा मार्ट 7252036036, रामसंुदर वर्मा 8755266095, गुलशन प्रोविजन स्टोर 9897830309
भंडारी बाग, दरभंगा कालोनी, मुस्लिम कालोनी, लक्खीबाग, एसजीआरआर कॉलेज, विश्वकर्मा कालोनी - अंजुम वर्मा 9536493295, आके अग्रवाल प्रोविजन स्टोर 9837650575, अर्श जनरल स्टोर मुस्लिम कालोनी 7505662940
चमनपुरी, राजीव जुयाल मार्ग, ब्राहम्णवाला, महबूब कालोनी, लोहियानगर, ब्रहम्पुरी, महबूब कालोनी, कश्मीरी कालोनी, प्रीत विहार, इंदिरा गांधी मार्ग, दशमेशपुरी, नेहरुग्राम, चमनविहार, रोचीपुरा, चक्कीटोला, जीएमएस रोड, निरंजनपुर, बहेलिया बस्ती - बंसल सुपरमार्ट 7906007295, बाला प्रोविजन स्टोर 9758367123, जैन प्रोविजनल स्टोर 9997685407, कृष्णा जनरल स्टोर 9412381249, साधिया प्रोविजन स्टोर 7579253378, धर्मेंद्र स्टोर 9634300696, शहीद जनरल स्टोर 8171484427, नवनीत बद्रर्स 9897773155, महेंद्र जनरल स्टोर 7302289855, स्वागत सुपर स्टोर 9568938000, अग्रवाल प्रोविजन स्टोर 9897091655, रिलायंस मार्केट 6350616049
शांति विहार, राजा राम मोहन राय एकेडमी, सुभाष नगर, आईएसबीटी, आजाद कालोनी, चौधरी कालोनी, मूलचंद्र एंक्लेव, लक्ष्मी निवास, राधा स्वामी सत्संग भवन, गुरुंग पेट्रोल पंप, ओबेराय मोटर्स, शकंुतला इंस्टीट्यूट, ब्राहम्णवाला चौक - युसुफ जनरल स्टोर 8126425500, राजा जनरल स्टोर 99974415503, मुकेश स्टोर 8266000009, सलीम प्रोविजन स्टोर 9557567146