उत्तराखंड व हिमाचल के बदरीनाथ धाम, केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब, रोहतांग दर्रा, लाहौल, किन्नौर सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार को बर्फबारी व निचले इलाकों में हुई बारिश से ठंड फिर शुरू हो गई है। हिमाचल में सोमवार को येलो व मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बारिश के चलते ऑल वेदर रोड निर्माण वाले हिस्सों में हाईवे बदहाल हो गया है। वहीं, मलबा आने से बंद पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे पांचवें दिन रविवार को खुल गया। पिथौरागढ़ की लाइफ लाइन माने जाने वाले इस हाईवे पर रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे वाहनों का संचालन शुरू हुआ।
इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। पांच दिनों से हाईवे बंद होने से राशन, सब्जी सहित अन्य सामान ला रहे दर्जनों ट्रकों के साथ ही डीजल और पेट्रोल के टैंकर मार्ग में फंस गए थे।
हिमाचल प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे समेत लाहौल और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में कुल्लू, मनाली और रिकांगपिओ में बारिश से पारा गिर गया है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को प्रदेश भर में येलो जबकि मंगलवार को मैदानों में येलो और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश भर में 28 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा।
शहर न्यूनतम तापमान
केलांग -1.4
मनाली 3.6
शिमला 5.9
उत्तरकाशी 8.0